प्रभावित 30 परिवारों को लॉटरी से आवंटित किए भूखंड
टिहरी बांध प्रभावितों की लंबित समस्याओं का अब धीरे-धीरे समाधान होने लगा है। वर्षों से पुनर्वास की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे 30 बांध प्रभावितों को लॉटरी के माध्यम से आखिरकार कृषि और आवासीय भूखंड आवंटित किए गए हैं। डीएम ने भूखंड आवंटित करते हुए तत्काल संबंधित पात्र विस्थापितों को कब्जा देने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को बहुउद्देशीय सभागार में जिलाधिकारी/पुनर्वास निदेशक डा. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में टिहरी बांध प्रभावित मोटणा, बैल्डोगी, नकोट, उठड़, नंदगांव, हडियाड़ी, पिपोला-ढुंगमंदार, देवल-गैरोगी सेरा आदि गांव के पात्र परिवारों को लॉटरी से भूखंड आवंटित किए गए। 8 परिवारों को कृषि भूखंड, 13 को आवासीय भूखंड, 9 व्यक्तियों को कृषि और आवासीय भूखंड लॉटरी से आवंटित किए गए।
इन्हें विस्थापित क्षेत्र घमंडपुर-रैनापुर ग्रांट, केदारवाला देहरादून, पथरी भाग-2, भाग-4, बंजारावाला, श्यामपुर, पशुलोक, फूलसैंणी आदि स्थानों पर भूखंड दिए गए हैं। इस मौके पर पुनर्वास के अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता, टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक विजय सहगल, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह नेगी, सहायक अभियंता राकेश कुमार निराला आदि मौजूद थे।