Mon. Apr 28th, 2025

बीईओ के आश्वासन पर तालाबंदी समाप्त

खंड शिक्षाधिकारी कालसी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटियावा में चल रही तालाबंदी को समाप्त कर दिया। छात्रों के भविष्य को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को रद्द कर दिया।

शिक्षकों पर अनुपस्थित रहने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को स्कूल में तालाबंदी कर दी थी। उस दौरान स्कूल में प्रभारी प्रधानाचार्य समेत दो शिक्षक मौजूद थे, जबकि स्कूल में प्रधानाचार्य समेत आठ शिक्षकों की तैनाती है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षक स्कूल लौट गए थे, लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों के मौके पर आने की मांग पर अड़े थे। बीते बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार केशव दत्त जोशी ग्रामीणों को समझाने स्कूल पहुंचे, लेकिन उनके समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने।

शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि भविष्य में शिक्षकों को अन्य व्यवस्थाओं को नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने तालाबंदी के चलते छात्रों की पढ़ाई के हुए नुकसान को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को रद्द कर दिया। इस मौके पर प्रधान मिजान दास, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष कल्पना चौहान, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष खजान सिंह, संजीव चौहान, दिनेश चौहान, महावीर सिंह, केसर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *