Sat. Nov 23rd, 2024

मीरपुर टेस्ट में भारत 80 रन से आगे:दूसरी पारी में बांग्लादेश 7/0, टीम इंडिया पहली पारी में 314 रन पर सिमटी

मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 87 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम 314 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 87 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट लिए।

जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत के पास अब भी 80 रन की बढ़त है।

भारत की ओर से पंत और अय्यर के अलावा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 24-24 रन जोड़े। शुभमन गिल 20 और कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 227 रनों पर आउट हो गई।

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट का स्कोर देखने के लिए क्लिक करें

पंत-अय्यर शतक से चूके, 159 की पार्टनरशिप
ऋषभ पंत ने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। वे छठा शतक चूक गए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 5वां अर्धशतक जमाया। वे दूसरा शतक चूक गए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 159 रनों की पार्टनरशिप हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *