Tue. Apr 29th, 2025

सर्वश्रेष्ठ बच्चों को मिले उपहार- बेटियाँ फाउंडेशन

मेरठ|अम्बेडकर शिक्षा घर में मनाया उत्सव, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि उन्हें हर अच्छे कार्य से अवगत कराया जाए हर साल से चले आ रहे 25 खाते के अंशदान का महत्व संस्था के अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने बताया कि इस दिन यह उदार व्यक्ति गरीब है लोगों की मदद करने की ठानी उसने बच्चों की बेटियों की मदद के लिए इस दिन को चुना l जम्मू के सरंक्षण के बारे में बताया यदि पर्यावरण सही होगा तभी हम सब स्वस्थ होंगे और इस धरती पर खडेय अच्छे अच्छे कार्य करेंगे l बेटियाँ फाउंडेशन ने आज अम्बेडकर शिक्षा सदन मेरठ छोटी कक्षा के बच्चों के बीच एक ही समय में उप-उपाध्यक्ष के रूप में उनके साथ खेल, गायन, गायन,आदि मनोरंजन किए और बच्चों को ढेर सारे उपहार भी दिए गए बच्चों ने अपने करार देकर आने वाले 2023 नए साल का स्वागत किया कुसुम मित्तल ने सर्वश्रेष्ठ बच्चों को गर्म सूट पहने l दीप्ति उषा ने बच्चों को एक संदेश भी दिया कि यदि आप हर शर्त की मदद करने की कोशिश करेंगे और हर बुराई से दूर रहेंगे तो आप भी एक अच्छा इंसान बन जाइए अंत में सभी को खिलौने, कपड़े और खाने का सामान दिया l इस अवसर पर सुधा अरोड़ा, अभिन, शिवकुमारी, विनीता, क्षेत्रीय पल्लवपुरम अध्यक्ष बबीता का योगदान रहा l संस्था अरोड़ा परिवार व लक्ष्मी स्टोर का भरपूर सहयोग देने पर आनंदित व्यक्त किया|क्षेत्रीय पल्लवपुरम अध्यक्ष बबीता का योगदान रहा l संस्था ने अरोड़ा परिवार व लक्ष्मी स्टोर का सहयोग देने पर आनंद व्यक्त किया|क्षेत्रीय पल्लवपुरम अध्यक्ष बबीता का योगदान रहा l संस्था ने अरोड़ा परिवार व लक्ष्मी स्टोर का सहयोग देने पर आनंद व्यक्त किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *