प्रॉजेक्टर पर किसानों को दी सिक्स नाइन आर प्रपत्र निकालने की ट्रेनिंग
हल्द्वानी। किसान व्यापारियों के लिए कारोबार में लाभ कमाने और ग्रामीण अंचलों तक सरकार की इनाम पोर्टल योजना की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किसान समूह के सदस्य मौजूद रहे।
हल्द्वानी मंडी स्थित राष्ट्रीय कृषि बाजार भवन में रविवार दोपहर 12 बजे से किसानों की कार्यशाला हुई जिसकी शुरूआत मंडी सचिव दिग्विजय सिंह ने की। सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्टर पर व्यापारियों को ऑनलाइन सिक्स आर नाइन आर प्रपत्र को मंडी के सॉफ्टवेयर पर देखने और वहां से डाउनलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया।
इसके बाद इनाम पोर्टल के माध्यम से कृषि उत्पादों की बिक्री बढ़ाने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में सहकारी समिति लाखन मंडी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र, आलू फल एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश चंद, मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष रोहित गर्ग, मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी, पंकज वर्मा, पीतांबर दत्त जोशी, गणेश त्रिपाठी, मदन नाथ, प्रकाश यादव, हर्षिता, हेमचंद, दुर्गा दत्त तिवारी, कृषक तारा मेहता, नरेंद्र, ललित कुमार, सज्जाद अली, विपिन, हरीश, मोहन सुयाल, देवेंदर, भुवन मेहरा, प्रयाग दत्त भट्ट आदि मौजूद रहे।