Fri. Nov 1st, 2024

शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की समस्याएं सुनाई

पिथौरागढ़/धारचूला/थल। सुराज दिवस पर सीडीओ वरुण चौधरी ने ग्राम पंचायत भड़कटिया में चौपाल लगाकर समस्या सुनी। लोगों ने कूड़ा निस्तारण, लावारिस गाय, बंदरों की समस्या, शहीद गणेश दत्त मुख्य द्वार पर सेना की दखलंदाजी, सोलर लाइटों की मांग, पंचायत घर में हर माह स्वास्थ्य शिविर लगाने, उधुनी तक डामरीकरण की मांग की।

इस दौरान बीडीओ आशा मेहता, एबीडीओ गणेश पांडेय, वीडीओ रमेश चंद्र जोशी, प्रधान दीपा जोशी, योगेश जोशी, डॉ. लाल सिंह सामंत, प्रधान रुइना हरीश कुमार, प्रधान कोटली नरेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य महेश कुमार, अशोक भट्ट आदि रहे। धारचूला की लुमती ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी पेयजल निगम तेजपाल बिष्ट की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई। वहां वीपीडीओ मीनाक्षी भट्ट, प्रधान सरस्वती देवी, शंकर दत्त भट्ट, प्रधानाचार्य जीआईसी लुमती अजय कुमार द्विवेदी, रोजगार सहायक गणेश दुग्ताल, अर्जुन बाफिला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

थल के तहसीलदार दिनेश कुमार कुटौला ने पंचायत घर में चौपाल लगाकर जनसमस्या सुनी। उन्होंने शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। उक्रांद नेता सलीम अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता दान सिंह बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी गोविंद लाल वर्मा ने थल तहसील भवन निर्माण, बंदरों से निजात दिलाने, बंद आईटीआई चलाने, कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाने, थल पशुपालन केंद्र में पशु चिकित्सक की नियुक्ति, एपीएचसी गोचर का उच्चीकरण, थल टोल के पास भूकटाव रोकने के लिए सुरक्षा तटबंध बनाने की मांग की। तहसीलदार कुटौला ने समस्याओं को सुलझाने के लिए उत्तराखंड सरकार के पास भेजने की बात कही। वहां नवीन चंद्र पाठक, भूपेंद्र पांगती, कमलेश जोशी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *