गांवों में है समस्याओं का अंबार, समाधान करो हमारी यही पुकार
अल्मोड़ा। सुराज दिवस पर अल्मोड़ा के सभी विकासखंडों के 11 गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान बढ़ी संख्या में लोग अपनी व अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहुंचे। सभी स्थानों पर 150 से अधिक शिकायत दर्ज की गईं। कोई पेयजल तो कोई सड़क, बिजली, शिक्षकों की समस्या को लेकर चौपाल में पहुंचा। लोगों ने कहा हमारे क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। हमारी पुकार सुनकर इन समस्याओं से हमें मुक्ति दिलाओ।
चौपाल के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल बनाया गया था। डीएम वंदना ने धौलादेवी ब्लॉक के कोटुली गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। नैकिना के ग्रामीणों ने कहा कि पंपिंग योजना का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है। डीएम ने जल निगम के ईई को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। क्वैराली के ग्रामीणों की पनुवानौला से भगवती मंदिर तक सड़क न बनने की समस्या पर डीएम ने लोनिवि के ईई को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। चौपाल में कुल 40 शिकायत दर्ज हुईं इस दौरान पशुपालन विभाग ने 15 पशुओं का बीमा किया। 13 श्रम कार्ड व 17 राशन कार्ड के मामले मौके पर ही निपटाए। सुराज दिवस के मौके पर लगी चौपाल में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी