चोरगलिया मार्ग पर गिरा पेड़, डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम
हल्द्वानी। चोरगलिया मार्ग पर रविवार सुबह पीपल के पेड़ की एक टहनी गिर गई जिससे मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने टहनी को काटकर रास्ता खुलवाया। टहनी की चपेट में आने से एक कार भी बाल-बाल बच गई। तारों में टहनी गिरने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई।
एफएसओ गोविंद आर्या ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे चोरगलिया बाईपास रोड स्थित खेड़ा चौकी के पास पीपल के पेड़ की भारी भरकम एक टहनी गिर गई थी। इससे यातायात बाधित हो गया और वाहनों की कतारें लग गई थीं। बताया कि दमकल की टीम ने पेड़ की टहनी को काटने की कोशिश की लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल पाई।
इसके बाद वन कर्मचारियों ने जेसीबी मंगवाई और टहनी को हटाकर रास्ता खुलवाया। करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात सुचारु हो पाया। टीम में फायरमैन दान सिंह, नरेंद्र मेहता, संतोष जोशी और चालक कश्मीर सिंह राणा मौजूद रहे।