बरेली के अंशु-सौरभ ने 8-2 से उत्सव-जगदीश को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

रुद्रपुर। एचएसवी टेनिस ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच जीतकर 18 से 35 आयु वर्ग के युगल वर्ग के इवेंट में बरेली के अंशु, सौरभ ने रुद्रपुर के उत्सव और जगदीश को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।
शुक्रवार को जाफरपुर गांव स्थित हिमालयन स्पोर्ट्स विलेज एकेडमी में पहले दिन नॉकआउट और सेमीफाइनल मैच खेले गए। 55 प्लस इवेंट मुकाबले में हल्द्वानी के अमित जोशी और एचके पांडेय ने 8-7 के स्कोर से यशपाल अरोरा और पीके गुप्ता को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई। 35 से 45 आयु वर्ग इवेंट में अलीगढ़ के फरहान और फैज हबीद ने 8-4 के स्कोर से अमर जगाती और पूरन सिंह को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बाबर जेदी और दानिश महमूद ने 8-2 के स्कोर से आशीष बिष्ट और डॉ. ठाकुर सिंह को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले एकेडमी का शुभारंभ डीएम युगल किशोर पंत और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता ने किया। आईओए के पूर्व महासचिव राजीव मेहता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की एकेडमी से खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलता है। स्पर्धा में नैनीताल, रामनगर, हरिद्वार, बरेली, मेरठ समेत अन्य स्थानों से कुल 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह, प्रदीप बंसल, नरेश गुप्ता, जगदीश बिष्ट, असिम बेग, डॉ. रितेश, संदीप अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, मोहन शर्मा, सुनील पंत आदि थे।