Mon. Nov 25th, 2024

हल्द्वानी…हरियाणा से कैंटर में छिपा कर हल्द्वानी पहुंचाई जा रही थी ओल्ड मॉन्क की नकली शराब, पुलिस 720 बोतलें की बरामद, दो पकड़े

हल्द्वानी। टीपी नगर पुलिस चौकी और और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा से एक टैंकर में छिपा कर लाई जा रही ओल्ड मॉन्क शराब की साठ पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने टैंकर में चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि रुद्रपुर की ओर से आ रहे एक कैंटर में शराब की बड़ी खेप यहां पहुंचने वाली है। इस सूचना पर पुलिस ने पुलिस चौकी के गेट पर ही वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर में रुद्रपुर की तरफ से एक सफेद रंग की टाटा 407 गाडी आते दिखाई दी जिसकी वाडी टैंक्कर नुमा थी। पुलिस का इशारा पाकर चालक ने वाहन को रोक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी… युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हेमंत साहू का जोरदार स्वागत

चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम व पता लच्छू अहिरवार उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम दौरिया तहसील नौगाँव थाना नौगाँव छतरपुर मध्य प्रदेश बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नवीन उम्र 31 वर्ष ग्राम रौना तहसील खरखौता जिला सोनीपत बताया। तब कांस्टेबल अशोक रावत ने कैंटर पर चढ1 कर उसकी पड़ताल शुरू कर दी है।

जब सिपाही ने कैंटर का ढक्कन खोला तो उसमे शराब की वूः आ रही थी। इस पर रावत ढक्कन खोलकर टैंकर के अंदर घुस गया। टैंकर के अन्दर शराब की वोतले मौजूद मिलीं। उक्त बोतलों को टैंकर से बाहर निकाला गया। इसमे old monk very old vatted xxx Rum की प्लास्टिक 720 बोतले वरामद हुई जिसमे समस्त वोतलो पर Fore sale in CSD only अंकित है।

चालक व उसके साथ बैठे व्यक्तियों ने बताया कि वे इस शराब को सोनीपत हरियाणा से लेकर आये है तथा यहां उन्होंने किसी को ट्रांसपोर्ट नगर में शरबा की डिल्ीवरी देनी थी। उन्होंने बताया कि शराब को वे घर पर बनाते हैं, और उस पर फर्जी तरीके से आर्मी व CSD का टैग लगाकर बेचते है। बोतलों पर लगे ओल्ड मॉन्क कंपनी के लेबर भी फर्जी थे। पुलिस ने इन 720 बोतलों को जब्त करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *