Fri. Nov 22nd, 2024

बागेश्वर…चचेरे भाइयों ने की तयेरे भाई की चाकू मारकर हत्या, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार, दो गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौकोड़ी गांव के बमनखेत तोक में चचेरे भाइयों ने तयैरे भाई की चाकू से हत्या कर दी। मृतक का भाई और उसकी पत्नी बीच-बचाव में आए तो उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए।

घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि उसकी पत्नी को इलाज के बाद घर भेज दिया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है

कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौकोड़ी के बमनखेत में रविवार की रात गढ़देवी पूजा चल रही थी। इसमें गांव के 29 परिवार के लोग शामिल थे। इस दौरान दो चचेरे भाइयों का तयैरे भाइयों से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की चंचल सिंह, महेश सिंह पुत्र जोहार सिंह ने शंकर सिंह, खुशाल सिंह पुत्र मोहन सिंह पर चाकू से वार कर दिया। इस दौरान शंकर सिंह की हत्या हो गई, जबकि खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई। 112 नंबर से मिली सूचना के बाद रात में पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लिया। घायल खुशाल सिंह व उसकी पत्नी को सीएचसी कपकोट में भर्ती किया गया। यहां से घायल को पहले जिला अस्पताल बाद में हायर सेंटर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि सरुली देवी की रिपोर्ट पर चंचल व महेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 324, 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार मृतक शंकर को पोस्टमार्टम कराकर उसका सरयू गोमती संगम पर अंत्येष्टि कर दी है

सड़क हादसे में मारे गए दोनों युवकों का सोमवार को पास्टमार्टम किया गया। उसके बाद दोनों की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी है। मालूम हो कि रविवार की शाम ऑल्टो कार यूके 11 टीए 2202 गोमती नदी में गिर गई। दुर्घटना में कार चालक बलवीर सिंह बिष्ट उर्फ जग्गू (32) पुत्र हरिमोहन बिष्ट निवासी छत्यानी व कार में सवार मंगल नाथ (43) पुत्र राम नाथ निवासी रौल्याना ( भकुनधार) की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद दोनों की अंत्येष्टि की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed