विज्ञान प्रदर्शनी में कोटाबाग के प्रियांशु अव्वल

हल्दूचौड़/हल्द्वानी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज जूनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया और सीनियर वर्ग में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ प्रथम रहे। विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राइंका हल्दूचौड़ और राकंउमा जवाहर ज्योति द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज द्वितीय, राइंका मोतीनगर तृतीय रहे। जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में राइंका मोतीनगर के प्रियांशु बिष्ट ने प्रथम, बनभूलपूरा के मो. तौहीद द्वितीय और छड़ायल सुयाल के सुमित करायत तृतीय रहे।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने किया। निर्णायक मदन गिरी गोस्वामी, कुसुम लता चम्याल, मीनाक्षी जोशी रहे। इस दौरान डॉ. दिनेश जोशी, पुरुषोतम सिंह बिष्ट, पीसी तिवारी, डॉ. हिमांशु पांडे, डॉ. जगत प्रकाश मुरारी, महिपाल सिंह, डॉ. शचींद्र पाठक, धीरज पाठक, वीएस रौतेला मौजूद रहे