कोविड को लेकर मॉक ड्रिल:व्यवस्थाओं को किया निरीक्षण, संसाधनों की उपलब्धता की ली जानकारी
रींगस के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में मंगलवार को सरकार के निर्देशों की पालना में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेश मंगावा ने टीम समेत पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मंगावा ने सीएचसी में उपलब्ध मानव संसाधन, बेड, कोविड वार्ड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस, जांच और दवाओं की उपलब्धता समेत उपकरणों, संसाधनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं और सीएचसी में उपलब्ध संसाधनों को देखकर सराहना की। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में प्रभारी अधिकारी डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मंगावा को बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में सेंसर खराब है ओर मेनीफोल्ड रूम और ऑक्सीजन पाईप लाइन में आ रही कमियों को सही करवाने के लिए कार्यकारी एजेंसी नगर पालिका रींगस और वेंडर ऑल टाइम डाटा प्राइवेट लिमिटेड को सूचना दे दी गई है। उनका जवाब है कि जल्द ही खामियों को सही करवा दिया जाएगा। साथ ही आमजन से कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार की पालना के लिए मास्क लगाने और भीड़ से बचने के लिए अपील की जा रही है।
इस दौरान सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. प्रकाश धायल, नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा समेत सीएचसी के अनेक चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।