कर्नाटक को दो बार रणजी चैंपियन बनाने वाला बना, मुंबई इंडियंस का सहायक बल्लेबाजी कोच
मुंबई इंडियंस की टीम आगामी आईपीएल में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहता है। पिछले साल के प्रदर्शन से सबक लेते हुए टीम इस बार लीग शुरू होने से पहले हर कमी पूरा कर लेना चाहती है।
इस दिशा में टीम ने घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम रहे अरुणकुमार जगदीश को सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। 1993 से 2008 के बीच घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्ले से चमक बिखेरने वाले अरुणकुमार का टीम से जुड़ना निश्चित तौर पर फायदेमंद साबित होगा। मुंबई इंडियंस ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। कैप्शन में अरुणकुमार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया है।
कोचिंग का है तगड़ा अनुभव
कोचिंग के अनुभव की बात करें तो अरुणकुमार की कोचिंग में कर्नाटक टीम ने बैक टू बैक रणजी ट्राफी का खिताब जीता था। इसके अलावा कर्नाटक ने उनके अंडर ईरानी ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी मे भी जीत दर्ज की है। 15 साल के इतिहास में मुंबई फ्रैंचाइजी के पास 7 खिताब है, जिसमें 5 आईपीएल ट्राफी के अलावा दो चैंपियंस लीग T20 की ट्रॉफी भी शामिल है।
आईपीएल के पिछले सीजन को छोड़ दें तो मुुंबई की टीम इस लीग की सबसे सफल टीम रही है। मुंबई के नाम सर्वाधिक 5 खिताब जीतने का रिकॉर्ड है, लेकिन पिछले सीजन में टीम को एक-एक जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा था। टीम का सफर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर खत्म हुआ था।