टिहरी झील में Water Sports Cup के रोमांच का आगाज, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह व सीएम धामी ने किया शुभारंभ
नई टिहरी: Water Sports Cup : बुधवार को टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप का केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह टिहरी झील में बुधवार से शुरू हो रहे वाटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ करने के लिए टिहरी पहुंच गए हैं।
पहली बार देश के लगभग 300 खिलाड़ी टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप जीतने के लिए लहरों पर अपना दमखम दिखायेंगे। 28 से 30 दिसंबर तक टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जा रहा है।
टीएचडीसी की ओर से कोटी कालोनी में आयोजित तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप में देशभर से तीन सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है और देश को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है।
मंगलवार शाम केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने टिहरी बांध व्यू प्वाइंट में टीएचडीसी के अधिकारियों से टिहरी बांध के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां 2015 तक बिजली पर्याप्त नहीं थी और देश के कई क्षेत्रों में सिर्फ 12 घंटे बिजली सप्लाई की जाती थी
आज पूरे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे देश की आर्थिकी बढ़ रही है और विद्युत क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के उद्घाटन के लिए कोटी कालोनी पहुंचे।
28 से 30 दिसंबर तक टिहरी झील में कयाकिंग और कैनोइंग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लहरों पर अपना दमखम दिखाएंगे। टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक एएन त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर दी गई है और यह आयोजन टिहरी झील की ब्रांडिंग के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
टिहरी झील को देश विदेश में मिलेगी एक नई पहचान
इससे टिहरी झील को देश विदेश में एक नई पहचान मिलेगी और आने वाले समय में वाटर स्पोर्ट्स के बड़े आयोजन यहां पर हो सकेंगे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक विनोद कण्डारी, शक्ति लाल शाह, विक्रम नेगी, सीएमडी टीएचडीसी आरके विश्नोई, ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह, ईडी यूके सक्सेना, एएन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।