Sun. Apr 27th, 2025

मसूरी जल आपूर्ति योजना मार्च 2023 तक हर हाल में पूरी हो: संधु

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने मंगलवार को सचिवालय में मसूरी पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना को मार्च 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को साप्ताहिक लक्ष्य बनाकर काम करने को कहा। उन्होंने हर हफ्ते योजना की प्रगति रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।

राज्य सचिवालय में हुई योजना की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि गर्मियों में मसूरी क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि समय से कार्य पूरा करने के लिए नाइट शिफ्ट में भी काम किया जाए। कार्य समय से पूर्ण हो इसके लिए जिलाधिकारी से बात करके रात को रोड क्लोजर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किए जाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए फंड की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों से पूर्व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अपर सचिव पेयजल उदयराज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *