स्कूल में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी तो नशे की हालत में धुत मिला हेड मास्टर, अब लिया जाएगा एक्शन
कोटद्वार : प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल के प्रधानाध्यापक नशे की हालत में धुत मिले।
खंड शिक्षा अधिकारी ने नशेड़ी प्रधानाध्यापक का मेडिकल करवाया। साथ ही उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है।
नशे की हालत में उल्टी-सीधी हरकतें करने की शिकायत आ रही थी
उप शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पिछले लंबे समय से राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगिड़ा के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार के विद्यालय में नशे की हालत में उल्टी-सीधी हरकतें करने की शिकायत आ रही थी।
बताया कि सोमवार को पुन: शिक्षक द्वारा नशे के हालत में विद्यालय में आने की सूचना मिली, जिसके बाद वे विद्यालय पहुंचे, जहां अभिभावकों ने नशेड़ी प्रधानाध्यापक को स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर रोका हुआ था।
मेडिकल में भी प्रदीप के नशे में होने की पुष्टि हुई।
बताया कि उनके द्वारा प्रदीप कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में लाकर मेडिकल करवाया गया। बताया कि मेडिकल में भी प्रदीप के नशे में होने की पुष्टि हुई।’