Fri. Nov 22nd, 2024

17.5 करोड़ रुपये में बिका ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर हुआ चोटिल, फैंस की बढ़ गई चिंता

आईपीएल 2023 (IPL2023) नीलामी में मुंबई इंडियंस  ने ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस तरह ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

ग्रीन को आईपीएल में खेलते देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इससे पहले वो चोटिल हो गए हैं। ग्रीन इस समय ऑस्‍ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में व्‍यस्‍त हैं। 23 साल के ऑलराउंडर को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के दूसरे दिन एनरिच नॉर्ट्जे की गेंद उंगली पर लगी।

कैमरन ग्रीन रिटायर्ड हर्ट हुए और स्‍कैन्‍स के लिए गए। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा, ‘कैमरन ग्रीन को उंगली की चोट पर छोटा फ्रैक्‍चर है। वो दोबारा मेलबर्न में बल्‍लेबाजी करेंगे, लेकिन गेंदबाजी नहीं करेंगे। फरवरी में भारत दौरे से पहले उन्‍हें ठीक होने का पर्याप्‍त समय मिलेगा।’

ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा व अंतिम टेस्‍ट 4 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें मेजबान टीम को ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। मेलबर्न में दूसरी पारी में ग्रीन गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका है क्‍योंकि पहली पारी में उन्‍होंने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले ही मिचेल स्‍टार्क की चोट से परेशान है और अब ग्रीन की चोट ने उसकी सिरदर्दी बढ़ा दी है

कैमरन ग्रीन के फैंस उम्‍मीद कर रहे हैं कि वो फरवरी में भारत दौरे से पहले फिट हो जाएं ताकि आगे चलकर आईपीएल में अपना जलवा बिखेर सके। कैमरन ग्रीन आईपीएल नीलामी के दौरान काफी हॉट प्रॉपर्टी थे, जिन्‍होंने अपनी ऑलराउंड प्रतिभा से कई फ्रेंचाइजी का दिल जीता था। ग्रीन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन मुंबई ने अन्‍य फ्रेंचाइजियों से ज्‍यादा बोली लगाकर ग्रीन को खरीद लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *