Sun. Apr 27th, 2025

20 त्रिपक्षीय वार्ताओं के बाद डेल्टा कंपनी व श्रमिकों का हुआ समझौता

रुद्रपुर। सिडकुल की डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों के बीच 20 वार्ताओं के बाद समझौता हो गया है। अब श्रमिकों को एरियर का भुगतान, मुफ्त कैंटीन की सुविधा और डेथ क्लेम के तहत परिवार को दो साल का वेतन दिया जाएगा।

मंगलवार को श्रम भवन में सहायक श्रमायुक्त (एएलसी) प्रशांत कुमार ने कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों का समझौता कराया। एएलसी ने बताया कि वर्ष 2021 नवंबर से कंपनी प्रबंधन व 162 श्रमिकों के बीच वेतन बढ़ोतरी व अन्य मांगों को लेकर विवाद चल रहा था। इसे मंगलवार को निपटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी के 162 श्रमिकों के वेतन में तीन वर्षों की कुल 10 हजार 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसमें श्रमिकों को पहले साल 50 प्रतिशत फिर अगले दो साल 25-25 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी की जाएगी। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित, कारखाना प्रबंधक मनोग्य कुमार, एचआर हेड राजेंद्र कौशिक, श्री कृष्ण नारायण, विनीत चौहान आदि मौजूद थे।

समझौते के खास बिंदु
1. किसी श्रमिक की मृत्यु पर परिवार को मिलेगा दो साल का वेतन
2. श्रमिकों को बस की सुविधा के लिए 70 प्रतिशत कंपनी की ओर से भुगतान किया जाएगा। शेष 30 प्रतिशत श्रमिकों को खर्च करना पड़ेगा
3. श्रमिकों की मासिक उपस्थिति अवॉर्ड के अनुसार 365 रुपये दिए जाएंगे
4. वार्षिक बोनस के तौर पर 25 हजार 200 रुपये दिए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *