आज बारिश- बर्फबारी के आसार, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड के पांच जिलों के पर्वतीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं, मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।
खटीमा-10.8
बाजपुर-12
काशीपुर 12.6
पर्वतीय इलाकों में हर्षिल सबसे ठंडा
केदारनाथ : -3.4
हर्षिल : – 3.7
देवाल : -0.2
शहर-अधिकतम-न्यूनतम
देहरादून-22.2-6.4
पंतनगर-11.8-4.5
मुक्तेश्वर-17.3-3.4
टिहरी-16-3.8
(नोट : अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में बुधवार दिन का और न्यूनतम मंगलवार देर रात का है)