मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अधिकारी और विधायक गण गांव में जाकर लगाएंगे चौपाल, सुनेंगे जन समस्याएं, करेंगे समाधान ।
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों विधायकों अधिकारियों से जनसमस्याओं के तत्काल समाधान के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर जन समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देशित किया है। जिसको लेकर बीजेपी विधायक महेश जीना ने मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार चल रही है तबसे प्रदेश में विकास को गति मिली है, अब मुख्यमंत्री धामी ने जन समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल लगाने का निर्णय लिया है जो कि स्वागत योग्य है इससे तमाम कार्यों के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे ऐसी तमाम समस्याओं का समाधान चौपाल में ही हो जाएगा इसके साथ ही विधायक ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में पहले से भी इस तरह के बहुउद्देशीय शिविर लगाकर जनता के पेंशन आदि के कार्यों का समाधान करते रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा चौपाल लगाने का जो निर्णय है इसमें मंत्री जिला प्रशासन व अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जिससे लोगों की अन्य समस्याओं का समाधान भी आसानी से हो सकेगा।