Fri. Nov 22nd, 2024

ब्रिटानिया के 327 श्रमिकों का तीन साल के लिए वेतन बढ़ोतरी पर समझौता

रुद्रपुर। श्रम विभाग में छह माह से चले रहे ब्रिटानिया कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों का विवाद सुलझ गया है। सहायक श्रमायुक्त (एएलसी) प्रशांत कुमार ने दोनों पक्षों में समझौता करा 327 श्रमिकों को राहत दिलाई है। श्रमिकों की तीन साल के लिए 4,600 रुपये की वेतन बढ़ोतरी हुई है।

श्रम भवन में बृहस्पतिवार को सहायक श्रमायुक्त (एएलसी) प्रशांत कुमार ने कंपनी प्रबंधन और श्रमिक पक्ष से पहुंचे ब्रिटानिया श्रमिक संघ, ब्रिटानिया कर्मकार यूनियन के पदाधिकारियों के बीच समझौता करवाया। एएलसी ने बताया कि छह माह से कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों के बीच वेतन बढ़ोतरी आदि मांगों के लिए विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि कंपनी के 327 श्रमिकों को तीन वर्षों के लिए 4,600 रुपये वेतन बढ़ोतरी की है। इसमें श्रमिकों को पहले साल 1,600 रुपये, दूसरे, तीसरे साल पंद्रह-पंद्रह सौ रुपये वेतन बढ़ोतरी होगी। श्रमिकों को रेनकोट भी बांटे जाएंगे।

बताया कि श्रमिकों को एक साल में 28 के बजाय 29 ईएल मिलेंगी। दीपावली त्योहार पर 700 रुपये का उपहार दिया जाएगा। बताया कि किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर जितना भुगतान अन्य श्रमिक करेंगे उतना ही भुगतान कंपनी प्रबंधन को भी करना पड़ेगा। इस वित्तीय वर्ष का एरियर भी श्रमिकों को मिलेगा। इस दौरान कारखाना प्रबंधक प्रभोद खेर, एचआर प्रबंधक मुक्ता टंडन, संजय सिंह, आनंद तिवारी, आनंद उनियाल, प्रदीप आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *