उत्तराखंड को हीरो यूथ कप अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट की मिली मेजबानी
रुद्रपुर। उत्तराखंड को पहली बार हीरो यूथ कप अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। रुद्रपुर की एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शुक्रवार को कॉर्बेट एफसी और चंडीगढ़ फुटबाल क्लब के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच लद्दाख फुटबाल क्लब और सुदेवा फुटबाल क्लब दिल्ली के बीच होगा।
ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की ओर से देश में 10 स्थानों पर हीरो यूथ कप फुटबाल टूर्नामेंट प्रस्तावित है। इस टूर्नामेंट में कुल 50 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। प्रदेश को पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक सुभाष अरोरा ने बताया कि एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान होने के कारण ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन ने ग्रुप स्टेजों के मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। इस टूर्नामेंट में शुक्रवार दोपहर दो बजे से 90 मिनट के दो और कुल छह मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप में प्रथम आने वाली टीम अंतिम चक्र के मैच खेलेगी