पहाड़ी उत्पादों की बिक्री के लिए मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें
रुद्रपुर। कृषि और ग्राम्य विकास सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रविवार को मंडी निदेशालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मडुवा, गहत, माल्टा आदि पहाड़ी उत्पादों की बिक्री के लिए विपणन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।
कृषि सचिव पुरुषोत्तम ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के कृषि उत्पादों को बेचने के लिए किसानों को काफी असुविधा हो रही है। विपणन व्यवस्था मजबूत नहीं होने के कारण किसान अपने उत्पादों को उचित दामों पर नहीं बेच पा रहे हैं। कई बार उन्हें मजबूरी में अपने उत्पादों को औने-पौने दामों में बेचना पड़ता है। कहा कि किसानों के उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए विपणन व्यवस्था को मजबूत किया जाना बेहद जरूरी है। इससे किसानों की आय में इजाफा होगा।
उन्होंने मंडी की प्रबंध निदेशक को रुद्रपुर में फूल मंडी शुरू करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहां पर सीडीओ विशाल मिश्रा, प्रबंध निदेशक निधि यादव, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला मुख्य विद्यान अधिकारी भावना जोशी, निर्मला बिष्ट आदि थे