मेसी, नेमार के बिना नहीं चले एम्बापे, लीग-1 के मौजूदा सीजन में पीएसजी को मिली पहली हार
दिग्गज लियोनल मेसी और नेमार के बिना युवा सुपर स्टार किलियन एम्बापे का जादू नहीं चल सका। नतीजतन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रेंच लीग-1 में सत्र की पहली हार का सामना करना पड़ा। लीग में सर्वोच्च स्थान पर चल रहे पीएसजी को अंक तालिका में दूसरे नंबर के लेंस ने 1-3 से पराजित किया। मेसी अर्जेंटीना को विश्वकप जिताने के बाद अब तक अपने देश में हैं। वहीं, नेमार को पिछले मैच में स्ट्रॉसबर्ग के खिलाफ लाल कार्ड दिखाया गया था, जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेले। यही कारण था कि पीएसजी को अकेले एम्बापे के भरोसे इस मैच में उतरना पड़ा।
पांचवें मिनट में ही बढ़त बना ली लेंस ने पीएसजी की इस हार के साथ लीग-1 में उसकी बढ़त अब सिर्फ चार अंकों की रह गई है। इससे पहले उसकी लेंस पर सात अंकों की बढ़त थी। पीएसजी के 17 मैचों में 44 अंक हैं। लेंस ने खेल के पांचवें मिनट में ही फ्रेंकोवस्की के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त ले ली, लेकिन तीन मिनट बाद ही ह्यूगो एकिटिके ने पीएसजी को बराबरी दिला दी। 28वें मिनट में लेंस के स्ट्राइकर लोइस ओपेंडा ने फिर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। पहला हॉफ खत्म होने से दो मिनट पहले एलेक्सिस मौरिस ने एक और गोल कर लेंस की 3-1 से जीत पक्की कर दी।
एम्बापे-हकीमी को दिया जाएगा कुछ दिन का आराम
पीएसजी मैनेजमेंट ने इस हार के बाद विश्वकप की थकान उतारने के लिए एम्बापे और मोरक्कों के अशरफ हकीमी को आराम देने का फैसला लिया है। एम्बापे 18 दिसंबर को विश्वकप फाइनल खेलने के 64 घंटे के अंदर ही पीएसजी के ट्रेनिंग सत्र में शामिल हो गए। वह स्ट्रॉसबर्ग के खिलाफ भी खेले और टीम के लिए विजयी गोल किया। हकीमी भी मोरक्को के लिए सात मैच खेले। पीएसजी के मैनेजर क्रिस्टोफर गैल्टियर ने मैच के बाद कहा कि दोनों ही फुटबॉलर अभी पूरी तरह से खेलने लायक नहीं हुए हैं। उन पर थकान हावी है। उन्हें कुछ दिन का आराम दिया जाएगा