Fri. May 2nd, 2025

एसटीएच में एमआरआई जांच हो जाएगी बंद

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में एमआरआई जांच की मशीन के स्थान पर नई मशीन लगाई जानी है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने छह जनवरी से जांच का काम काम बंद करने का फैसला लिया है। नई मशीन लगने में दो महीने का समय लग सकता है।

कुमाऊं में सरकारी अस्पताल में केवल एसटीएच में एमआरआई जांच की सुविधा है। यह मशीन डेढ़ दशक पहले एनटीपीसी के सहयोग (सीएसआर) से स्थापित हुई थी। अस्पताल की एमआरआई की जांच का शुल्क बाजार की तुलना में काफी कम है। ऐसे में दूसरे जिलों से लेकर यूपी से भी लोग एमआरआई जांच कराने एसटीएच पहुंचते हैं। अब मशीन बदलने की कोशिश शुरू हुई है। पुरानी मशीन को नीलाम किया जाना है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी कहते हैं कि प्रतिदिन 20 से 25 एमआरआई जांच होती थीं। पुरानी मशीन हटाकर नई मशीन लगाई जाएगी। इस काम में करीब दोे महीने लगने का अनुमान है। ऐसे में छह जनवरी से अस्पताल में एमआरआई नहीं हो सकेगी। नई मशीन के लगने से रोगियों को काफी सुविधा होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *