मोरी ब्लॉक के सांद्रा में टौंस नदी में गिरकर लापता युवक का शव गोताखोरों की टीम ने नदी से बरामद कर लिया है। युवक नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने साथियों के साथ आया था जो नदी में गिर गया था।
बीते शनिवार शाम को बड़कोट से नए साल का जश्न मनाने के लिए आठ युवक मोरी ब्लॉक के सांद्रा गांव पहुंचे थे जो यहां वन विभाग के विश्राम गृह में रुके हुए थे। देर रात दो युवक सांद्रा के पास खाई में गिर गए थे जिनमें से एक युवक तो पहाड़ में अटक गया था लेकिन एक नीचे टौंस नदी में गिर गया था। पहाड़ी पर अटके युवक महादेव सिंह को पुलिस टीम ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया जबकि त्रिखली बंदरकोट बड़कोट निवासी चैन सिंह टौंस नदी में बह गया था। पुलिस ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर बाद में देहरादून से गोताखोरों की टीम बुलाई गई। रविवार शाम पहुंची गोताखोरों सात सदस्यीय टीम ने सोमवार को युवक चैन सिंह का शव नदी से बरामद किया। थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि घायल युवक महादेव को पीएचसी मोरी के चिकित्सकों ने देहरादून रेफर कर दिया है।