Tue. Nov 26th, 2024

नर्सरी स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने की तैयारी

नैनीताल। नगर पालिका के नर्सरी स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने की कवायद जारी है। इसके लिए स्कूल में तैनात शिक्षिकाओं को शीतकालीन अवकाश नहीं मिलेगा। इस अवधि में शिक्षिकाएं घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगी।

बता दें कि माल रोड में स्थित नर्सरी स्कूल का संचालन नगर पालिका प्रशासन करता है। एक समय था जब यहां प्रवेश के लिए मारामारी होती थी। मगर धीरे-धीरे यहां बच्चों की संख्या में गिरावट दर्ज होती रही। वर्तमान में यहां सिर्फ 51 विद्यार्थी ही अध्ययनरत हैं।

ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके लिए रोस्टर तैयार कर सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों के पठन पाठन को लेकर जानकारी जुटाएंगे और नए बच्चों को प्रवेश के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षकों को पालिका में अनिवार्य रूप से रिपोर्ट देनी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *