Mon. Nov 25th, 2024

अपने गृह राज्‍य उत्‍तराखंड के खिलाफ अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का शतक, बंगाल का कर रहे प्रतिनिधित्‍व

 देहरादून: Ranji Trophy:  उत्तराखंड मूल के क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन ने रणजी ट्राफी में मंगलवार को अपने गृह राज्य के विरुद्ध शतक लगाया। दून में खेले जा रहे इस मुकाबले में खास बात यह है कि अभिमन्यु पहली बार अपने ही नाम के मैदान (अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी) पर प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं।

अभिमन्यु की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम ने 84.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 269 रन बना लिए थे।

बंगाल के तीनों विकेट उत्तराखंड के फिरकी गेंदबाज मयंक मिश्रा ने चटकाए। अभिमन्यु 238 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 141 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इस मैदान पर उन्होंने बचपन से क्रिकेट खेला है, लेकिन प्रथम श्रेणी मैच पहली बार खेल रहे हैं।

मूल रूप से देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं। मंगलवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और बंगाल के बीच रणजी ट्राफी का मुकाबला शुरू हुआ।

बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और सयान शेखर मंडल ने टीम को सधी शुरुआत देकर उनके इस निर्णय को सही साबित किया

हालांकि, सयान 18 रन का योगदान ही दे सके, मगर पहले विकेट के लिए उन्होंने अभिमन्यु के साथ 84 रन की साझेदारी की। सयान उत्तराखंड के स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा की फिरकी को समझने में असफल रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद अभिमन्यु ने सुदीप कुमार के साथ दूसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी कर बंगाल का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।

इस बीच 90 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर सुदीप कुमार बड़ा शाट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उस समय बंगाल का कुल स्कोर 254 रन था। उत्तराखंड को यह महत्वपूर्ण विकेट भी मयंक मिश्रा ने दिलाया। इसके बाद मयंक ने अनुस्तप मजूमदार को क्लीन बोल्ड कर बंगाल को तीसरा झटका दिया। इसके साथ ही अंपायरों ने पहले दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *