फुटबाल: प्री क्वार्टर राउंड में पहुंची कार्बेट एफसी व दिल्ली की टीम
रुद्रपुर। ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की ओर से आयोजित अंडर-17 हीरो यूथ कप फुटबाल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर राउंड में कार्बेट एफसी व दिल्ली सुदेवा फुटबाल एकेडमी को एंट्री मिल गई है। 23 जनवरी से सभी टीमों के प्री क्वार्टर मुकाबले एमेनिटी एकेडमी में खेले जाएंगे।
मंगलवार को एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी में पहला मैच चंडीगढ़ फुटबाल एकेडमी व लद्दाख फुटबाल एकेडमी के बीच हुआ। इसमें चंडीगढ़ ने 13 गोल कर लद्दाख की टीम को हराया। दूसरा मैच दिल्ली व कार्बेट एफसी के बीच दोपहार ढाई बजे से शुरू हुआ। दोनों टीमों ने एक-एक गोल करके मैच ड्रा करा दिया।
एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक सुभाष अरोरा ने बताया कि पहली बार उत्तराखंड को हीरो यूथ कप टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर राउंड में उत्तराखंड की कार्बेट एफसी व दिल्ली की टीम को खेलने का मौका मिला है। बताया कि देश के 10 स्थानों पर टूर्नामेंट खेला जा रहा है, इसमें 50 टीमों ने हिस्सा लिया था। ग्रुप स्टेज के मैच से निकलकर 16 टीमें प्री क्वार्टर राउंड में पहुंच गई हैं। बताया कि अब इन टीमों का प्री क्वार्टर राउंड 23 जनवरी से एमेनिटी एकेडमी में खेला जाएगा। इस दौरान मैच कमिश्नर बिशवजीत मित्रा, रेफरी प्रकाश मौल, दीपेश परितोष, अंशुल दीक्षित, कोच अमित वर्मा, मयंक सागिरी मौजूद थे