‘ये शॉट सेलेक्शन ही उसे बर्बाद कर देगा’, संजू सैमसन की फ्लॉप पारी देख गुस्से से तिलमिलाए सुनील गावस्कर
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 2 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था।
लेकिन संजू इस मौके को भुनाने की बजाय गंवाते हुए नजर आए। बल्ले के साथ ही संजू ने फील्डिंग के दौरान एक अहम कैच भी ड्रॉप किया। इसी बीच भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनके खराब प्रदर्शन पर अपनी भड़ास निकालते हुए एक बयान दिया है।
दरअसल, भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच को 2 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ( को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था, लेकिन संजू ने बेहद ही फ्लॉप प्रदर्शन पेश किया। उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए महज 5 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83.33 का रहा। इसके साथ ही संजू ने फील्डिंग के दौरान एक कैच भी ड्रॉप किया।
सी कड़ी में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर संजू (Sanju Samson) के प्रदर्शन पर भड़के हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान कहा, ”संजू का शॉर्ट थर्ड मैन के पास गया और इस प्रकार वो आउट हुए। वैसे देखा जाए तो संजू के पास टैलेंट की कमी नहीं है, वो काफी शानदार खिलाड़ी है। लेकिन कभी-कभी उनका शॉट चयन उन्हें निराश कर देता है। उनके पास ये एक सुनहेरा मौका था, लेकिन उन्होंने निराश किया”
संजू सैमसन ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले टी-20 मैच में फ्लॉप बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग में भी खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर निसांका का आसान कैच मिस किया। बता दें कि पथुम निसंका ने मिड ऑफ की तरफ एक शॉट खेला था, जिसे पकड़ने के लिए सैमसन ने डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथों में आते हुए भी गिर गई। इस प्रकार संजू के हाथों एक अहम कैच ड्रॉप हुआ।