विद्यार्थियों में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकेंगे काउंसलर
बागेश्वर। किशोरों में बढ़ते नशे के प्रचलन पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग मिलकर अभियान चलाएंगे। नशे की जद से किशोरों को मुक्त करने के लिए काउंसलर की मदद ली जाएगी। जिला अस्पताल, कपकोट, कांडा, बैजनाथ सीएचसी में तैनात काउंसलर क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर नशे की गिरफ्त में आए किशोरों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग करेंगे। नशे के लती किशोरों को नशे के चंगुल से मुक्त करने के लिए चिकित्सकों की मदद भी ली जाएगी।
जिले में किशोरों और युवाओं के बीच नशे का प्रचलन बढ़ा है। कई किशोर और युवा स्मैक की तस्करी करते पकड़े जा चुके हैं। इन तस्करों के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों में भी नशे की लत बढ़ने की बात सामने आ रही है। नशाखोरी रोकने के लिए डीएम अनुराधा पाल शिक्षा विभाग को एंटी ड्रग्स यूनिट को सक्रिय करने के निर्देश दे चुकीं हैं। एसपी हिमांशु वर्मा के निर्देश पर सभी थाने और चौकियों की पुुलिस विद्यालयों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम कर रही है।
नशा मुक्त कार्यक्रम के तहत अब स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग भी नई मुहिम चलाकर किशोरों को नशे से दूर रखने और नशे की जद में आए किशोरों को बुरी लत से मुक्त करने के लिए सक्रिय हो गया है। जिला अस्पताल में पूर्व से काउंसलर तैनात थे जबकि मंगलवार को कांडा, बैजनाथ, कपकोट सीएचसी में भी काउंसलर की तैनाती कर दी गई है।
काउंसलर रोस्टर के अनुसार क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर नशा करने वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग करेंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। इस अभियान से विद्यालयों तक नशा पहुंचाने वालों की पहचान करना भी आसान हो जाएगा। – डॉ. हरीश पोखरिया, प्रभारी सीएमओ, बागेश्वर