आस्ट्रेलिया में नोवाक जोकोविक ने दर्ज की लगातार 30वीं जीत
एडिलेड, आस्ट्रेलिया में सिंगल्स मैचों में जीत की सिलसिला बरकरार रखते हुए नोवाक जोकोविक ने फ्रांस के कान्स्टेंट लेस्टिएन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। शीर्ष वरीय जोकोविक की आस्ट्रेलिया में लगातार 30वीं जीत है, जो 2018 से जारी है।
सोमवार को डबल्स मुकाबला हारने वाले जोकोविक का यह इस सत्र का पहला सिंगल्स मैच था। इस जीत के साथ ही जोकोविक और विश्व नंबर सात दानिल मेदवेदेव के बीच सेमीफाइनल की संभावना प्रबल हो गई है। मेदवेदेव ने पहले दौर में इटली के लोरेंजो सोनेगो को 7-6, 2-1 से हराया
सोनेगो को दाये हाथ में चोट के कारण मुकाबले से हटना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए जोकोविक का सामना अगले दौर में आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन या फ्रांस के क्वेंटीन हालेस के बीच होने वाले मैच के विजेता से हो सकता है।
अन्य मुकाबलों में ब्रिटेन के एंडी मरे को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। मरे को अमेरिका के सबेस्टियन कोरडा ने 7-6 (3), 6-3 से मात दी। स्पेन के राबर्टो बाटिस्टा अगुट ने चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव को 4-6,6-3, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई
पूर्व विश्व नंबर एक विक्टोरिया अजारेंका ने एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। अजारेंका ने अनहेलिना कालिनिना को 7-6 (9), 7-6 (5) से हराया। दो बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अजारेंका पहले गेम में 1-5 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पांच सेट पाइंट बचाए और टाइब्रेक्रर में गेम अपने नाम किया। अन्य मुकाबले में चीन की झेंग क्निवेन ने एनेट कोताविएत को 6-1,4-6, 7-6 से मात दी। वहीं पूर्व फ्रेंच ओपन उपविजेता मार्केता वोंदोरुसोवा ने आठवीं वरीयता प्राप्त कटीरना एलेक्डरोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी।