जिले के 300 खिलाड़ियों के अब खातों में पहुंचेंगे 4500 रुपये
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत जिले के 300 खिलाड़ियों के खाते में इस बार सीधे 4500 रुपये भेजे जाएंगे। बीते वर्ष शुरू हुई इस योजना में खिलाड़ियों को चेक के माध्यम से लाभान्वित किया गया था। इसके लिए खिलाड़ियों ने बैंकों में खाते खुलवा लिए हैं।
प्रदेश सरकार ने आठ से 14 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना शुरू की है। इसमें खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमाह के तौर पर अगस्त, सितंबर व अक्तूबर में 4500 रुपये के चेक दिए थे लेकिन जिले के छह खिलाड़ियों ने अब तक चेक नहीं लिए हैं। इसके लिए खेल विभाग के कर्मचारी अब खिलाड़ियों के स्कूलों में जाकर उन्हें चेक सौंपेंगे।
बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों ने अब तक स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाया है। वहीं नवंबर, दिसंबर व जनवरी की दूसरी किस्त जल्द ही खिलाड़ियों के खातों में पहुंचने वाली है। इसके लिए खेल विभाग के कर्मचारी खिलाड़ियों से बैंक खाता खोलने की अपील कर रहे हैं। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि योजना के तहत अब खिलाड़ियों के खातों में लाभान्वित राशि भेजी जाएगी। इसके लिए खिलाड़ी बैंकों में खाता खोल रहे हैं