Fri. Nov 1st, 2024

तहसील दिवस में नदारद अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

टनकपुर (चंपावत)। तहसील दिवस में महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। एसडीएम सुंदर सिंह ने ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

शासन के आदेश पर जन समस्याएं दूर करने के लिए हर माह के पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन होता है। इस मंगलवार को भी तहसील दिवस आयोजित हुआ लेकिन ज्यादातर महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से तहसील दिवस मजाक बनकर रह गया।

एसडीएम के अलावा तहसीलदार पिंकी आर्या, पीआईयू, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, जलसंस्थान, आपूर्ति और परिवहन विभाग के अधिकारी तो उपस्थित हुए लेकिन पुलिस, नगर निकाय, नलकूप, कृषि, श्रम प्रवर्तन, सिंचाई, लोनिवि, बाल विकास, समाज कल्याण, उद्यान जैसे महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारी नदारद रहे। एसडीएम ने बताया कि तल्ली छीनीगोठ में सिंचाई गूल लीकेज, घसियारा मंडी में भवन विवाद और कठौल-ककनई में हर घर नल-हर घर जल योजना से जुड़ी तीन समस्याएं दर्ज हुई लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं होने से इन समस्याओं का भी निस्तारण नहीं हो पाया। एसडीएम ने बताया कि अनुपस्थित रहे अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *