दून अस्पताल में बनेगा 50 बेड का आयुष्मान विंग
केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान के तहत दून अस्पताल में 50 बेड का आयुष्मान विंग बनाया जाएगा। मरीजों को उच्चस्तरीय सुविधाएं दिलाने के लिए छह करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया की अध्यक्षता में अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक हुई। बताया कि दून अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में आयुष्मान हेल्प डेस्क खोला जाएगा। इससे मरीजों तीमारदारों को योजना की जानकारी दी जाएगी। बैठक में प्राधिकरण की टीम ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी दी।
बताया गया कि निजी एजेंसी की ओर से दून अस्पताल में सात आयुष्मान मित्रों को नियुक्त किया गया है। प्राधिकरण अध्यक्ष ने निजी कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को कम से कम 10 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। कोटिया ने कहा कि यदि अस्पताल में प्रतिदिन सौ मरीजों द्वारा योजना के तहत इलाज कराने की बात की जाती है, तो बीएफए कर्मचारियों की संख्या 15 भी की जा सकती है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में अमृत औषधि की व्यवस्था की जाएगी। जिससे आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को जीवनरक्षक दवाइयां मिल सकें। मरीजों को टेलीमेडिसन के माध्यम से रीविजिट की व्यवस्था और आयुष्मान मरीजों को डायलिसिस की सुविधा 24 घंटे मुहैया कराए जाने पर भी सहमति बनी।
—-
677 डॉक्टरों का किया गया पंजीकरण
डीके कोटिया ने बताया कि डिजिटल भारत योजना के तहत सभी राजकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत 677 चिकित्सकों का पंजीकरण किया गया है। प्रदेश में अब एक लाख तक की हेल्थ आईडी बनायी जा चुकी है। दून मेडिकल कॉलेज में 150 फैकल्टी के पंजीकरण कराए गए हैं। इस दौरान प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, डॉ. यूसुफ रिजवी, डॉ. धनंजय डोभाल, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. अभिषेक चौधरी, डॉ. अनिल जोशी, डॉ. चित्रा जोशी, डॉ. मनोज विश्वास उपस्थित रहे।
—-
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम ने किया निरीक्षण
बैठक के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने टीम के साथ अस्पताल में बनायी गई नई ओटी इमरजेंसी, स्त्रीरोग विभाग, रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में डायलिसिस विंग, प्राइवेट वार्ड, आयुष्मान भवन, नवनिर्मित यूरोलॉजी वार्ड का निरीक्षण किया