प्रदेश के 46 खिलाड़ी राष्ट्रीय पेंचक सिलाट स्पर्धा में दिखाएंगे दम
रुद्रपुर। महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पेंचक सिलाट स्पर्धा में प्रदेश के 46 खिलाड़ी दम दिखाएंगे। हाल ही में रुद्रपुर में हुई तीसरी राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट स्पर्धा में प्रदेशभर के खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के सचिव बबलू दिवाकर ने बताया कि एक से दो दिसंबर तक हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 200 से अधिक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और ऑफिशियल्स ने प्रतिभाग किया था। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वाधिक पदक अर्जित कर यूएस नगर जिले की टीम विजेता और देहरादून की टीम उपविजेता रही थी जबकि तीसरे स्थान पर नैनीताल जिले के खिलाड़ी रहे। प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में बेस्ट फाइटर अवार्ड से यूएसनगर के बृजेश राजपूत और बालिका वर्ग में देहरादून की प्रतिष्ठा सैनी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जूनियर बालक वर्ग में बेस्ट फाइटर अवार्ड से यूएस नगर के रितिक कुमार व तनीषा पटेल को चुना गया। सीनियर पुरुष वर्ग में बेस्ट फाइटर अवार्ड से यूएस नगर की ईशू भारती को सम्मानित किया गया। बताया कि 13 से 16 जनवरी तक महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 46 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें प्री टीन्स बालिका में चार, बालक में 15, सब जूनियर बालिका में दो, बालक में नौ, जूनियर बालिका में छह व बालक में 10 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे