Fri. Nov 22nd, 2024

मुंबई के बल्‍लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में फिर ठोका शतक, भारतीय टीम का खटखटाया दरवाजा

रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) में मुंबई और तमिलनाडु  के बीच आज यानि 4 जनवरी को ग्रुप एलीट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान  ने मुंबई के लिए एक और शतक जड़ दिया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 128 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया, जो कि उनके फर्स्ट क्लास का 12 शतक रहा।

दरअसल, मुंबई टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान  ने तमिलनाडु के खिलाफ तेज शतक जड़ा। उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया, जो कि उनके इस सीजन का दूसरा शतक रहा। 35वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे सरफराज इस फॉर्मेट में 3200 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

बता दें कि मुंबई और तमिलनाडु के बीच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 36.2 ओवर में 144 रन बनाए। वहीं, मुंबई की तरफ सरफराज खान  और तनुष कोटियान शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 77.43 का रहा है, जो सेलेक्टर्स को काफी आकर्षित कर रहा है। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं, सौराष्ट्र के खिलाफ सरफराज के बल्ले से 75 रन निकले। ऐसे में उन्होंने इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में एंट्री करने का दावा ठोक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *