Fri. Nov 1st, 2024

विचार को कारोबार में बदलने के गुर सीखेंगे छात्र

उद्योग विभाग की ओर से रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय में स्टार्ट अप नीति पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई जिसमें छात्र-छात्राओं को विचार को कारोबार में बदलने के गुर सीखाए जाएंगे।

मंगलवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन उपनिदेशक उद्योग राजीव कुमार, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल व प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने किया। वर्चुअल जुड़े उद्योग विभाग के निदेशक सुधीरचंद्र नौटियाल ने कहा कि स्टार्टअप से एक अभिनव विचार को व्यवसाय में तब्दील किया जा सकता है। विभाग की ओर से स्टार्टअप नीति पर पूरे राज्य में 18 कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी जिसकी शुरुआत उत्तरकाशी से हो रही है। प्रो. आशीष थपलियाल ने उनके गाजणा हल्दी को लेकर शुरू किए गए स्टार्टअप की जानकारी दी। कार्यशाला संयोजक आईआईएम के प्रो. राम ने बताया कि कार्यशाला में छात्र-छात्राओं से भी कारोबार को लेकर उनके विचार लिए जाएंगे।

इस मौके पर पृथ्वीराज राणा, अनिल डंगवाल, दिनेश भट्ट, प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला, डॉ. एमपीएस परमार, प्रो. शौकत अली, असिस्टेंट प्रो. जगदीश साहू, प्रो. मधु थपलियाल, डॉ. नंदी गड़िया, डॉ. बचन लाल, डॉ. टीआर प्रजापति आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *