सांसद निशंक ने किया धर्मपुर क्षेत्र में एडीबी के कार्यों का निरीक्षण
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एडीबी की ओर से किए जा रहे सीवर, पेयजल लाइन बिछाने, नाली निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को लाइन बिछाने के तत्काल बाद सड़कों को समतल करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को निरीक्षण को पहुंचे सांसद निशंक को लोगों ने परेशानियां बताईं। लोगों ने कहा कि सड़कें खोदने के बाद उन्हें समतल नहीं किया जा रहा है। इससे आने-जाने में दिक्कतें आ रही है। चार महीने से सड़कों पर इतने गड्ढे और धूल हो रखी है कि बीमारी का खतरा बना हुआ है। इस पर सांसद ने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेेजर को तत्काल सड़कों को समतल करने और सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बीजेपी नेता महेश पांडे, विजय भट्ट, शंभू पोखरियाल, विनोद पुंडीर, पार्षद दिनेश सती, पार्षद दर्शन लाल बिंजोला, शोभा रावत, बीना गोदियाल, पीएन डिमरी, एडीबी के परियोजना मैनेजर जतिन सैनी, जेपी सिलोड़ी, उमानंद जुयाल मौजूद रहे