Fri. Nov 1st, 2024

अल्मोड़ा का ऐतिहासिक पटाल बाजार पुराने स्वरूप में लौटेगा

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का पटाल बाजार जल्द ही फिर से अपने पुराने स्वरूप में नजर आएगा जिसकी कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए उनतालीस करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है जिसके शीघ्र स्वीकृत होने की उम्मीद है। इसके बाद ऐतिहासिक बाजार में टाइल्स की जगह इसकी पुरानी पहचान वाली पारंपरिक पटाल फिर से नजर आएगी।

पटाल बाजार का नाम यहां बिछे पारंपरिक पटालों के नाम पर रखा गया। ये पटाल पर्वतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान थे लेकिन बदलते दौर के साथ इन पटालों पर भी आधुनिकता हावी हुई। साल 2004 में पारंपरिक पटालों को हटाकर यहां कोटा स्टोन लगा दिया गया जिससे इस बाजार की रौनक और पहचान खो गई। वहां पटालों की जगह कोटा स्टोन की स्लेट नजर आती है। अब केवल पटाल बाजार का नाम ही बचा है।

अब फिर से इस ऐतिहासिक बाजार को पुराने स्वरूप में लौटाने की कवायद शुरू हो गई है। टाइल्स की जगह यहां फिर से पटाल नजर आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने उनतालीस करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी है। स्वीकृति मिलते ही यहां टाइल्स की जगह पटाल बिछाने का काम शुरू होगा।
बाजार में पहाड़ी शैली के भवनों को सहेजने की होगी कोशिश
अल्मोड़ा। नगर के मुख्य आकर्षण पटाल बाजार स्थित पहाड़ी शैली में बने भवनों को भी सहेजने का काम होगा। डीएम वंदना सिंह ने कहा कि भवन स्वामियों की सहमति से पुरानी शैली के भवनों को पूर्व स्वरूप में लाने की कोशिश होगी।

दुर्घटना का कारण बन रहीं कोटा स्टोन की स्लेट
अल्मोड़ा। पटाल बाजार में बिछी कोटा स्टोन की स्लेट दुर्घटना का कारण बन रही हैं। हल्की बारिश में भी इनमें फिसलन बढ़ जाती है जिनमें पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। पटाल बिछने के बाद लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है।
नगर का ऐतिहासिक पटाल बाजार जल्द अपने पुराने स्वरूप में लौटेगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। उनतालीस करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है जिसको जल्द स्वीकृति मिलेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। – वंदना सिंह, डीएम, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *