डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 59 लोग
हल्द्वानी। डीएम कैंप कार्यालय में बुधवार को जनता दरबार में 59 लोग पहुंचे। इसमें से करीब 20 लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया गया। 39 लोगों की फरियाद में जल्द निदान का आश्वासन मिला। जनता दरबार में 10 फरियादी तीसरी बार पहुंचे थे।
चार बार दरबार में आ चुकी हूं, कब बनेगा राज्य आंदोलनकारी प्रमाणपत्र
हल्द्वानी। डीएम जनता दरबार में 70 वर्षीय महिला पहुंचीं। उन्होंने कहा कि वह चौथी बार पहुंची हैं। उनके साथ की सभी महिलाओं का राज्य आंदोलनकारी प्रमाणपत्र बन चुका है लेकिन उनका नहीं बना। कहा जब मैं ऊपर चली जाऊंगी तब बनेगा का क्या प्रमाणपत्र। इस पर डीएम ने एडीएम को जांच के निर्देश दिए।
खनन पट्टा चलाने वाले व्यक्ति ने नहीं दिया पैसा
हल्द्वानी। रौशिला निवासी गंगा दत्त तिवारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने खनन पट्टा चलाने के लिए कई काश्तकारों से जमीन अधिग्रहीत की थी। 2019 से अभी तक खनन स्वामी ने उन्हें एग्रीमेंट के हिसाब से धनराशि का भुगतान नहीं किया। डीएम धीराज गर्ब्याल ने खनन अधिकारी को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए।
दो साल से सड़क है खराब, दूसरी बार शिकायत लेकर पहुंचा हूं, कब होगा निदान
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा निवासी सुरजीत कुमार ने बताया कि दो साल से उनकी सड़क खराब है। इस कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। कहा कि वह दूसरी बार शिकायत लेकर पहुंचे हैं। इससे पहले भी वह कई बार लोनिवि और नगर निगम से सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं। इस पर डीएम ने नगर निगम को सड़क सही करने के निर्देश दिए।
पैतृक जमीन पर कर लिया है कब्जा
हल्द्वानी। देवेंद्र सिंह निवासी नथुवाखान ने बताया कि उनकी खाता संख्या 63 में जो पैतृक जमीन है कुछ लोगों ने उस पर अतिक्रमण कर लिया है। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्रापर्टी डीलर कृषि भूमि में काट रहे हैं कॉलोनी, लोग सुविधाओं के लिए हमारे पास लगा रहे हैं चक्कर
हल्द्वानी। प्रधान संघ ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि प्रापर्टी डीलर ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि खरीदकर कॉलोनी काट रहे हैं। वह न तो रेरा से न ही पंचायत से इसकी परमिशन ले रहे हैं। उधर इन कॉलोनियों में प्लाट खरीदने वाले लोग उनके पास आकर बिजली, पानी, सड़क के लिए चक्कर काट रहे हैं।
बुधवार को डीएम कैंप कार्यालय में प्रधान संघ अध्यक्ष रुक्मिणी नेगी के नेतृत्व में पहुंचे ग्राम प्रधानों ने कहा कि केंद्र सरकार की एक जनवरी 2023 से नई गाइड लाइन के अनुसार मनरेगा योजना संचालित करने में परेशानियां हो रही हैं। नेटवर्क न होने के कारण उपस्थिति नहीं लग पा रही है। उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति को समाप्त करने का भी अनुरोध किया। डीएम धीराज गर्ब्याल ने प्लाटिंग के मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, उपस्थिति की जांच कराने के निर्देश सीडीओ को दिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
एडीएम अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, पीडब्लूडी ईई अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।