Fri. Nov 1st, 2024

नर्सिंग दाखिलों को एक और राउंड कराएगा एचएनबी मेडिकल विवि

प्रदेश में नर्सिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एचएनबी मेडिकल विवि एक काउंसिलिंग और कराएगा। बुधवार को विवि ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग के तहत सीटों का आवंटन कर दिया।

एचएनबी मेडिकल विवि ने एएनएम की राजकीय कोटे की 42 में से 32 सीटों का आवंटन किया, जिनमें 11 ने सीट अपग्रेड की जबकि निजी कोटे की 149 में से 111 सीटों का आवंटन किया। जीएनएम में राजकीय कोटे की 33 में से 32 और निजी कोटे की 479 में से 208 सीटें आवंटित की। एमएससी नर्सिंग में राजकीय कोटे की 10 में से 08 और निजी कोटे की 25 में से 03 सीटें आवंटित की।

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में राजकीय कोटे की आठ में से छह और निजी कोटे की 70 में से 30 सीटें आवंटित की। पैरामेडिकल कोर्सेज में राजकीय कोटे की 66 में से 43 और निजी कोटे की 450 में से 31 सीटें आवंटित की। विवि के कुलसचिव डॉ. एमके पंत ने बताया कि आवंटित सीटों पर छात्रों को सात जनवरी तक एडमिशन लेना है। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए इस बार विवि तीसरे चरण की काउंसिलिंग भी कराएगा, जिसके लिए नौ जनवरी की तिथि प्रस्तावित है।
बीएससी नर्सिंग के लिए नर्सिंग काउंसिल के जवाब का इंतजार
बीएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों की बाध्यता कॉलेजों के गले की हड्डी बन गया है। हालात यह हैं कि कॉलेजों में पहले चरण की काउंसिलिंग में 50 प्रतिशत तक वाले छात्रों को सीटें आवंटित की गई। आगे खाली सीटों के मुकाबले छात्र ही नहीं हैं। एचएनबी मेडिकल विवि ने 50 प्रतिशत का क्राइटेरिया कम करने को इंडियन नर्सिंग काउंसिल को पत्र भेजा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *