प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रानीखेत। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति-2020 के तहत एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) में एकाउंट और आईडी खोलने की प्रक्रिया बताई।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रसून कुमार जोशी ने कहा कि प्रत्येक सेमेस्टर परीक्षा के अंक, आंतरिक अंक, उपस्थिति से संबंधित क्रेडिट भारत सरकार से संचालित एबीसी के तहत डिजिटल माध्यम से जमा होता रहेगा। इसके आधार पर छात्र-छात्राएं कभी भी क्रेडिट ट्रांसफर फैसिलिटी से देश-विदेश में किसी भी अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश स्थानांतरित कर सकते हैं।
डॉ. महिराज मेहरा ने भी एबीसी का महत्व बताकर छात्र-छात्राओं से इसमें आईडी बनाने में सावधानी बरतने की सलाह दी। डॉ. जेएस रावत, डॉ. दिनेश चंद्र, डॉ. रोहित जोशी ने प्रशिक्षण दिया। प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्राची जोशी ने एबीसी में आईडी बनाकर 15 जनवरी से परीक्षा फॉर्म सुनिश्चित करने के लिए कहा