बस्तिया में सोलर फैंसिंग की मरम्मत शुरू
टनकपुर (चंपावत)। वन विभाग ने बस्तिया में जंगल और गांव की सीमा पर खराब टेंटिकल सोलर फैंसिंग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। वन अधिकारियों की देखरेख में तकनीशियनों की टीम सुबह से ही फैंसिंग में आई खराबी दूर करने में जुट गई थी।
हाथियों का गांव में प्रवेश रोकने के लिए वन विभाग ने गांवों और जंगल की सीमा पर आस्ट्रेलिया तकनीक की टेंटिकल सोलर फैंसिंग लगाई है। बस्तिया में भी इस फैंसिंग के लगने से किसानों को खासी राहत मिली लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पिछले कुछ समय से फैंसिंग में करंट नहीं दौड़ रहा था जिसके चलते बस्तिया में हाथी उत्पात मचाकर किसानों की फसल और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे।
दो दिन पहले गांव में घुसे हाथियों ने डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों की फसल रौंदकर नष्ट की है। किसानों की मांग पर वन विभाग ने फैंसिंग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि फैंसिंग की मरम्मत का काम भूमिका सोलर फैंसिंग एजेंसी को सौंपा गया है। बुधवार को वन दरोगा निर्मल चंद्र खुल्वे की देखरेख में एजेंसी के तकनीशियनों ने फैंसिंग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है