अंजलि एक्सीडेंट केस में पुलिस पर सवाल:मां बोलीं- भाई को रात में उठा ले गए, बेटी को बदनाम कर आरोपियों को बचा रहे
‘रात में पुलिस वाले आते हैं, मेरे भाई को पकड़ते हैं, धक्के मारकर गाड़ी में बिठाते हैं और ले जाते हैं। उसे डराते-धमकाते हैं, उसकी जान का खतरा है। उसके साथ ही आरोपी की तरह बर्ताव हो रहा है।’
ये आरोप अंंजलि की मां रेखा ने दिल्ली पुलिस पर लगाया है। न्यू ईयर की रात अंजलि को 14 किमी तक कार से घसीटा गया था। उसकी मौत को 5 दिन हो गए, पर अब तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। मां को पुलिस से शिकायत है कि वह जांच ठीक से नहीं कर रही। मामा का कहना है कि दिल्ली पुलिस मामले को दबा रही है, इसलिए CBI इसकी जांच करे।
ये परिवार मंगोलपुरी के Y ब्लॉक में रहता है। गुरुवार सुबह मैं उनके घर पहुंचा तो, कई रिश्तेदार मौजूद थे। मैंने अंजलि की मां के बारे में पूछा। वे उस वक्त कुछ महिलाओं के साथ आग ताप रही थीं। कई बातें की, जिसमें पुलिस और अंजलि की दोस्त निधि से सवाल हैं। परिवार का आरोप है कि केस दबाने के लिए अंजलि को बदनाम किया जा रहा है।
पढ़िए अंजलि की मां रेखा से पूरी बातचीत…
सवाल: केस में अब तक जो हुआ, पुलिस की कार्रवाई और निधि का बयान, इसे कैसे देखती हैं?
जवाब: पुलिस कार्रवाई कर भी रही है, और नहीं भी कर रही। हर दूसरे-तीसरे दिन आ रहे हैं। रात को 12-1 बजे आते हैं। अगर कोई सवाल करना है, तो हमसे दिन में बात करें। रात में आकर मेरे भाई को पकड़ते हैं, धक्के मारकर गाड़ी में बिठाते हैं और ले जाते हैं।
सवाल: निधि ने अंजलि के नशे में होने की बात कही थी, उसने अंजलि को दोस्त बताया, आपके निधि से क्या सवाल हैं?
जवाब: अगर वो अंजलि की दोस्त थी, तो उसी वक्त मेरे घर आती। चलो, अगर रात को वो डर गई थी तो सुबह आ जाती। मैं तो उसे जानती भी नहीं। वो खुद बता रही है कि अंजलि से उसकी दोस्ती 8-10 दिन पहले ही हुई थी।
सवाल: अभी जो जांच चल रही है, उस पर और पुलिस पर क्या कहना है?
जवाब: पुलिस उसी वक्त कार्रवाई करती। अगर कोई बिना हेलमेट निकल जाए तो पुलिस तुरंत आ जाती है। वे मेरी बेटी को 2 घंटे घसीटते रहे, पर पुलिस नहीं आई।
सवाल: अटॉप्सी रिपोर्ट से संतुष्ट हैं?
जवाब: मैंने रिपोर्ट नहीं देखी है। ये सब मेरा भाई देख रहा है। मैं तो न्यूज भी नहीं देख रही।
सवाल: किसी पार्टी या नेता की तरफ से मदद मिली है?
जवाब: मनीष सिसादिया आए थे, भाई को नौकरी देने की बात कही है, केजरीवाल जी ने पैसे देने का कहा था, लेकिन अब तक कुछ मिला नहीं है।
इसके बाद हमने अंजलि के मामा प्रेम से बात की। इस केस में वही थाने आना-जाना और वकील से बात कर रहे हैं।
सवाल: जांच शुरू होने के बाद पुलिस का व्यवहार आपके साथ कैसा रहा?
जवाब: मेरे साथ तो बहुत बुरा व्यवहार किया है। जबरदस्ती धक्का देकर ले जाते हैं। ऐसा व्यवहार हो रहा है, जैसे हमने ही बेटी को मारा है। हमें प्रोटक्शन देने की बजाय हमारे ऊपर अत्याचार हो रहा है। हमें दिल्ली पुलिस से सुरक्षा नहीं मिल रही। मेरी जान को खतरा है।
सवाल: पुलिस क्या कर रही है, थोड़ा इस बारे में बताइए?
जवाब: एक बार रात में 11-11:30 बजे मैं खाना खा रहा था। बच्चे ने आकर बताया कि पुलिस वाले अंकल पूछ रहे हैं। मैं गया तो धक्के मारकर कहा, चलो SHO साहब बुला रहे हैं। SHO साहब मेरे घर क्यों नहीं आते? हम चाहते हैं कि CBI जांच करे। दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। दबाव बनाया जा रहा है कि केस बंद हो जाए। हमारी गृह मंत्री अमित शाह से अपील है कि मामले की छानबीन CBI से कराई जाए।
इसी दौरान मां ने बीच में रोका और कहा- मुझे CBI जांच चाहिए, बेटी के मामले में। पुलिसवाले कुछ काम नहीं कर रहे। मेरे भाई को बहुत खतरा है उनसे।
हमने फिर प्रेम से बात शुरू की…
सवाल: निधि ने कहा कि अंजलि उस दिन पार्टी करने गई थी, इस पर क्या कहेंगे?
जवाब: निधि कह रही है कि अंजलि ने ड्रिंक की थी। अटॉप्सी रिपोर्ट से साफ है कि हमारी बेटी ने ड्रिंक नहीं किया था। अगर शराब पी भी होती, तो दूसरों की जान लेने का हक किसको है। अंजलि को बदनाम कर मुजरिमों को बचाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस उन्हें प्रोटेक्ट कर रही है।
सवाल: आपको लगता है पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है?
जवाब: इस केस को दबाने के लिए जांच की जा रही है। हमें इंसाफ चाहिए। आरोपियों पर हत्या का केस चले। निधि पर भी केस चले, उसे सब पता था, लेकिन वह छिपाती रही। उसे कोई सपोर्ट कर रहा है।
अंजलि के परिवार के आरोपों पर हमने DCP आउटर दिल्ली हरेंद्र मलिक से बात की। उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया है।
कंझावला एक्सीडेंट से जुड़ी ये तीन खबरें भी पढ़िए…
1. अंजलि के नशे में होने का सहेली का दावा गलत, अटॉप्सी रिपोर्ट में पेट में सिर्फ खाना मिला