Fri. Nov 1st, 2024

सिंधु-प्रणय करेंगे एशिया चैंपियनशिप में टीम की अगुवाई, 14 से 19 फरवरी तक होगा टूर्नामेंट

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय 14 से 19 फरवरी तक दुबई में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा- हमने मजबूत टीम चुनी है, जो किसी भी शीर्ष टीम को हराने में सक्षम है।

पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय चुना गया है। वहीं, महिला एकल में पीवी सिंधु और आकर्षी कश्यप चुनौती पेश करेंगी। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और कृष्ण प्रसा गर्ग-विष्णुवर्धन गौड़ पी पर देश को पदक दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, महिला युगल में त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद और अश्विनी भट-शिखा गौतम पर सबकी नजरें हैं। मिश्रित युगल टीम में ईशान भटनागर और तनिशा क्रेस्टो शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *