पाकिस्तान को 319 रन का टारगेट:कीवियों ने 277/5 पर घोषित की दूसरी पारी; पाक ने शून्य गंवाए 2 विकेट
न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी 277/5 के स्कोर पर घोषित की। टीम ने 128 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टिम ब्लेंडल और माइकल ब्रेसवेल ने पारी संभाली और टीम का स्कोर 250 पार पहुंचाया। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 220 गेंदों पर 127 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप में ब्रेसवेल ने ब्लेंडल ने 110 गेंद पर 65 और 110 गेंदों पर 58 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा केन विलियमसन ने 41 और टॉम लॉथम ने 62 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह, हमजा मीर, अबरार अहमद, हसन अली, आगा सलमान ने एक-एक विकेट लिए।
दिन की शुरुआत में एक रन ही जोड़ सके पाक बल्लेबाज
दिन के पहले सेशन में पाकिस्तान की पहली पारी 408 रन पर समाप्त हुई। तीसरे दिन के नाबाद साउद शकील (125) ने अपने स्कोर में एक रन ही जोड़ा था कि अबरार अहमद शून्य पर सोढी का शिकार बन गए। कीवियों की ओर से एजाज पटेल और ईश सोढी ने तीन-तीन विकेट झटके। टिम साउदी, मैट हैनरी और डेरिल मिशेल के हिस्से एक-एक विकेट आए।
दिन के पहले सेशन में पाकिस्तान की पहली पारी 408 रन पर समाप्त हुई। तीसरे दिन के नाबाद साउद शकील (125) ने अपने स्कोर में एक रन ही जोड़ा था कि अबरार अहमद शून्य पर सोढी का शिकार बन गए। कीवियों की ओर से एजाज पटेल और ईश सोढी ने तीन-तीन विकेट झटके। टिम साउदी, मैट हैनरी और डेरिल मिशेल के हिस्से एक-एक विकेट आए।