बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा की जा रही जगह जगह अलाव की व्यवस्था
देहरादून। बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आ गया है ऐसे में प्रशासन द्वारा जगह जगह अलाव की व्यवस्था की जा रही है नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा शहर के निम्न स्थानों पर अलाव जलाई गई :-
1. गुरुद्वारा चौक
2. लंढोर चौक
3. बावड़ी
4. घंटाघर
5. पिक्चर पैलेस
6. पिक्चर पैलेस बस स्टैंड
7. रियालटो
8. झूलाघर
9. अंबेडकर चौक
10. लाइब्रेरी चौक
11. लाईब्रेरी बस स्टैंड
12. टिहरी बस स्टैंड पुराना
13. टिहरी बस स्टैंड नया
14. बालाहिसार
15. किंक्रेग
16. हुसैनगंज चौक
17. कम्पनी गार्डन
18. काला स्कूल
नगर पालिका परिषद विकास नगर में वेदांश स्वीट शॉप, मंडी चौक,देहरादून बस स्टैंड, पहाड़ी गली, राजकुमार स्वीट शॉप,अमर स्वीट शॉप,यात्रिक होटल के पास भी अलाव की व्यवस्था की गयी।
इसी प्रकार सुगर मिल डोईवाला, प्रेमनगर फाटक डोईवाला के पास भी अलाव की व्यवस्था की गयी।