Mon. Apr 28th, 2025

अगर भारत ने खिताब जीता तो प्रत्‍येक खिलाड़ी को इनाम में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री का ऐलान

भारत की मेजबानी में पुरुष हॉकी विश्‍व कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। टूर्नामेंट से पहले ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि अगर भारत ने खिताब जीता तो प्रत्‍येक खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। पटनायक ने राष्‍ट्रीय टीम से मुलाकात की और विश्‍व कप के लिए शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने रुड़केला में बिर्सा मुंडा हॉकी स्‍टेडियम स्थित विश्‍व कप गांव का उद्घाटन किया। विश्‍व कप गांव रिकॉर्ड 9 महीने के अंदर तैयार किया गया, जिसमें हॉकी विश्‍व कप के स्‍तर को ध्‍यान में रखते हुए 225 सर्वसुविधा युक्‍त कमरे बनाए गए हैं। विश्‍व कप गांव में आगामी विश्‍व कप में हिस्‍सा लेने वाली टीमें और ऑफिशियल ठहरेंगे।

उद्घाटन के मौके पर ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बाहेरा, हॉकी इंडिया अध्‍यक्ष दिलीप टिर्की, सचिव (5टी) वीके पांडियन, खेल सचिव आर वीनिल कृष्‍णा, एमडी आईडीसीओ भूपेंद्र सिंह पूनिया, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और ओडिशा सरकार व हॉकी इंडिया के अधिकारी मौजूद थे।

बता दें कि भारतीय टीम से इस बार खिताब की उम्‍मीद की जा रही है। हाल ही में भारतीय टीम ने 41 साल का सूखा समाप्‍त करते हुए टोक्‍यो ओलंपिक्‍स 2020 में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था। भारत को विश्‍व कप में स्‍पेल, इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को स्‍पेन के खिलाफ करेगी।

इसके बाद भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलेगी। फिर भुवनेश्‍वर में वेल्‍स के खिलाफ भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप चरण मैच खेलेगी। 22 जनवरी और 23 जनवरी को नॉकआउट चरण के मुकाबले खेले जाएंगे। 25 जनवरी को क्‍वार्टर फाइनल जबकि 27 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ब्रॉन्‍ज मेडल मैच और फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।

हॉकी विश्‍व कप के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड इस तरह है

गोलकीपर्स – कृष्‍ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश।

डिफेंडर्स – जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्‍तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्‍तान), नीलम संजदीप सेस।

मिडफील्‍डर्स – मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अकाशदीप सिंह।

फॉरवर्ड्स – मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्‍याय, अभिषेक सुखजीत सिंह।

विकल्‍प खिलाड़ी – राजकुमार पाल, जुगराज सिंह।

हेड कोच – ग्राहम रीड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *